
साफ संदेश
महुली (संतकबीरनगर) : तहसील प्रशासन और जगदीशपुर चौकी प्रभारी की कार्रवाई से आहत ग्रामीणों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग और पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उनके मकान का टीनशेड बिना आदेश दिखाए गिरा दिया। इससे नाराज़ लोग एसपी और डीएम से मिलकर मामले की शिकायत करने की बात कह रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि विवादित भूमि पर स्थगन आदेश लागू है। इसके बावजूद, आरोप के मुताबिक, एक भू-माफिया द्वारा भूमि के दूसरे हिस्से में मकान निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, पीड़ित पक्ष ने अपने पैतृक मकान पर टीनशेड लगाया था। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और राजस्व विभाग ने भू-माफिया से मिलीभगत कर उनकी गैरमौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लगवाकर टीनशेड ढहा दिया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विरोध करने पर चौकी प्रभारी ने गाली-गलौज दिया । इससे पूरे गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पीड़ित मनीष चौधरी को न्याय नहीं मिला तो वे न केवल वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे, बल्कि हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने पर मजबूर होंगे।
इस मामले में प्रशासन और पुलिस की ओर से आधिकारिक पक्ष नहीं आ सका है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन में मनीष चौधरी, धर्मेंद्र, निशांत, रामदीन, जितेंद्र, ध्रुव चंद, गज्जू, रामनाथ, अवधेश, किशुन, दीनदयाल, राम अवतार, फिरंगी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा