साफ संदेश
महुली (संतकबीरनगर) : तहसील प्रशासन और जगदीशपुर चौकी प्रभारी की कार्रवाई से आहत ग्रामीणों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग और पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उनके मकान का टीनशेड बिना आदेश दिखाए गिरा दिया। इससे नाराज़ लोग एसपी और डीएम से मिलकर मामले की शिकायत करने की बात कह रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि विवादित भूमि पर स्थगन आदेश लागू है। इसके बावजूद, आरोप के मुताबिक, एक भू-माफिया द्वारा भूमि के दूसरे हिस्से में मकान निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, पीड़ित पक्ष ने अपने पैतृक मकान पर टीनशेड लगाया था। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और राजस्व विभाग ने भू-माफिया से मिलीभगत कर उनकी गैरमौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लगवाकर टीनशेड ढहा दिया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विरोध करने पर चौकी प्रभारी ने गाली-गलौज दिया । इससे पूरे गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पीड़ित मनीष चौधरी को न्याय नहीं मिला तो वे न केवल वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे, बल्कि हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने पर मजबूर होंगे।
इस मामले में प्रशासन और पुलिस की ओर से आधिकारिक पक्ष नहीं आ सका है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन में मनीष चौधरी, धर्मेंद्र, निशांत, रामदीन, जितेंद्र, ध्रुव चंद, गज्जू, रामनाथ, अवधेश, किशुन, दीनदयाल, राम अवतार, फिरंगी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया जा रहा है विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम ने घाघरा/सरयू नदी के बाएं तट पर स्थित मदरहा-बेहराडाड़ी तटबंध (एमबीडी) का किया स्थलीय निरीक्षण, बाढ़ के दौरान सुरक्षा, सतर्कता एवं सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखने हेतु अधिशाषी अभियंता ड्रेनेज खंड सहित संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिला विकास अधिकारी से नाथनगर के प्रधानों ने एक्सपायर डोंगल को सक्रिय कराने की किया मांग—