औरंगजेब शेख साफ़ संदेश सहायक ब्यूरो महराजगंज
शितलापुर – निचलौल – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी शितलापुर में तैनात पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल द्वारा चौकी शितलापुर में कार्यरत समस्त पुलिस बल व चौकी क्षेत्र से आये हुए तमाम गणमान्य व्यक्तियों को सड़क मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं में हो रही जनहानि से मुक्ति पाने के लिए सड़क यातायात नियमों का पालन कराने हेतु शपथ दिलाया गया।जिससे क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा सके।प्रभारी मनीष पटेल ने ग्रामीणों को जागरूक के दृष्टिकोण से बताया कि आए दिन दुर्घटना जैसी समस्या से निपटने के लिए यातायात नियम को सख्ती से पालन करवाना जरूरी है।हेलमेट का प्रयोग के साथ चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।साथ ही साथ गाड़ी के सम्बन्धित सभी कागजात भी साथ में लेकर चलें।और वाहन बिल्कुल धीरे चलाएं।क्योंकि ” सावधानी हटी दुर्घटना घटी”गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियम का पालन हर हाल में प्रत्येक नागरिकों का करना फर्ज है।क्योंकि याद रखिए आपके घर भी कोई आपका इंतज़ार कर रहा है। यह सोचकर वाहन चलाएं कि सलामत घर पहुंच जाएं।शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल न चलाएं।क्योंकि जान है तो जहान है।इस शपथ ग्रहण के दौरान शितलापूर चौकी प्रभारी मनीष पटेल सहित कांस्टेबल भिमल यादव,कांस्टेबल अंकित सिंह,कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव, कांस्टेबल सुनील सिंह, सतीश चंद यादव,कांस्टेबल अमरेश राय सहित अन्य ग्रामवासी सहित समस्त पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश