औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज।
निचलौल। महराजगंज।जनपद महराजगंज के स्थानीय थाना क्षेत्र निचलौल के अन्तर्गत मिश्रौलिया के टोला गुलरभार में खेत में भीषड़ आग लगने से अगल बगल के गांव में हाय तौबा मच गया।और सभी लोग आग पर काबू पाने के लिए खेत के तरफ दौड़े और अपने अपने घरों से पानी लेकर छिड़काव करने लगे।परन्तु आग पर काबू पाना जब मुश्किल दिखने लगा तो लोगों ने इसकी सूचना तुरंत चौकी बहुआर के चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह को दी।जिस पर प्रभारी वीके सिंह ने तुरंत अपने पुलिस हमराहियों के साथ खेत में पहुंचकर खेत में आग पर काबू पाने में सफल रहे।और ग्रामीणों की सहयोग से आग बुझाने में तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।मिली जानकारी के अनुसार,निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी बहुआर क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला गुलरभार के रहने वाले संजय राय श्रवण कुमार,प्रमोद कुमार के गन्ने के खेत में लगी आग की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह मय हमराह उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह व हेड कॉन्स्टेबल अभिलेश कुमार के साथ तत्काल मौके बारदात पर पहुंच कर ग्राम वासियों की मदद से जल रही आग पर काबू पाया गया। मौके बारदात पर शांति व्यवस्था कायम है।वहीं पर इसकी सूचना राजस्व विभाग को भी कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी वीके सिंह सहित पुलिस टीम ने दिखाई तत्परता गन्ने के खेत में लगी भीषण आग को ग्रामीणों के सहयोग से बुझवाया



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।