औरंगजेब शेख साफ़ संदेश सहायक ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज।जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।मिली जानकारी के अनुसार समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने नामांकन लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया और सेवायोजन कार्यालय के साथ सभी तहसीलों में नियमित तौर पर रोजगार मेला आयोजित करवाने का निर्देश दिया। इससे पूर्व सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 2413 अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण का लक्ष्य दिया गया है। वर्त्तमान में 2000 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण हेतु नामांकन किया है। कुल 81 अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। साथ ही कुल 739 अभ्यर्थी सेवायोजित भी कराये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त अभी पिछले वित्तीय वर्ष में नामांकित 927 अभ्यर्थी भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।बैठक में सेवायोजन अधिकारी माधवी उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, उपायुक्त राज्यकर आर.सी. चौरसिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश