श्याम सुंदर पासवान साफ़ संदेश ब्यूरो प्रमुख महराजगंज
महराजगंज। एक्शन एड के तत्वाधान मे बीआरसी फरेंदा पर शारदा( स्कूल हर दिन आए )के तहत शारदा नोडल अध्यापक, एआरपी स्पेशल एजुकेटर उपस्थिति में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक का आउट ऑफ स्कूल बच्चो का सर्वेकार्य करने को लेकर अभिमुखीकरण किया गया।
सर्व प्रथम नई पहल परियोजना के जिला सह समन्वयक शाहफैसल हुसैन ने सभी का स्वागत करते हुवे शारदा के द्वितीय चरण के सर्वे की जानकारी देते हुवे एप इनस्टॉल करायेजो बच्चे स्कूल मे होने चाहिए वे बच्चे इट भट्ठे पर काम न करे इसको विशेष ध्यान दे नोडल शिक्षक की जिम्मेदारी है शिक्षामित्र, अनुदेशक, सहायक अध्यापक सर्वे पूर्ण करे।
धर्मेंद्र कुमार ने बताये की ऐसे 7-14 बर्ष के आउट ऑफ़ स्कूल बच्चे जो ईंट भट्ठे, और पलायन कर रहे हैं ऐसे बच्चों को चिन्हित कर शारदा पोर्टल पर अपडेट करने की जानकारी दीया। और शारदा एप पर विस्तार से डाटा एंट्री को मोबाइल मे दिखाकर प्रशिक्षण दिए।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश