मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता महाराजगंज।
नवतनवां – महराजगंज । उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा सबसे पहले नगर पालिका परिषद नौतनवां में लोहिया पीजी कॉलेज के पास स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ नौतनवां को घाट की साफ-सफाई व सुंदरीकरण हेतु निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने जीजीआईसी नवतनवां को देखा। कॉलेज में सीएसआर के तहत बैडमिंटन कोर्ट बनाने के लिये इच्छुक चंद्रावती फाउंडेशन को जिलाधिकारी ने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा और संस्था के इस प्रयास की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुलेखा तिवारी द्वारा प्रांगण में जल भराव की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम नौतनवां को यथाशीघ्र ठीक कराने का निर्देश कराने का निर्देश दिया। अंत मे उन्होंने मंडी नौतनवां का निरीक्षण किया। परिसर में गंदगी पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और ईओ नगर पालिका को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने तत्काल मंडी में सफाई का निर्देश दिया। उन्होंने मंडी में धान क्रय केंद्र को देखा और किसानों के सत्यापन, क्रॉप कटिंग और अबतक हुई खरीद की जानकारी ली। एएमओ पवन कुमार अग्रहरि ने बताया कि अब तक नौतनवां मंडी संख्या 01, 02, 03, और 04 पर क्रमशः 42.40, 99.20, 56.00 और 44.80 कुंतल धान की खरीद की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी कृषक धान क्रय केंद्र से वापस नहीं जाना चाहिए, धान साफ सुथरा कराकर तौल करायें, बिचौलियों की खरीद नहीं होनी चाहिए और सभी लोग कृषकों से बर्ताव अच्छा करें। उन्होंने कहा कि भीड़ होने टोकन जारी किया जाए। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि मंडी परिसर में खाली पड़े आवासों की तत्काल मरम्मत व साफ-सफाई कराकर विपणन निरीक्षक, सहायक विपणन अधिकारी को आवासित रहने हेतु दिया जाए।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश