औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल महाराजगंज जनपद महाराजगंज के निचलौल ब्लॉक अन्तर्गत ग्रामसभा गीरहिया में श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। जिसमें ग्रामसभा के स्व किसमती देवी ग्राम प्रधान गिरहिया के पुत्र ग्राम रोजगार सवाल राकेश कुमार के नेतृत्व में निकला गया भव्य कलश यात्रा।जिसने अगल बगल के ग्रामसभा के लोगों ने शिरकत किया।और ट्रैक्टर ट्राली से महिलाओं और पुरुषों ने कलश यात्रा को सफल बनाने हेतु काफी उत्साहित दिखी।राकेश ग्रमसेवाक रोजगार ने बताता कि इस महायज्ञ के प्रवचन कर्ता भैरव दास महाराज,यज्ञाचार्य गिरिजेश तिवारी जी है।यह महायज्ञ शतचंडी का कार्यक्रम गिरहिया में धाम माता सोनमती के स्थान पर रखा गया है।इस भव्य कलश यात्रा में ग्रामसेवाक रोजगार राकेश कुमार चौधरी, योगेश सिंह,निंबूलाल, बलराम चौधरी,हरिशंकर चौधरी,राजेश रेवड़ी वाले, विक्कन चौधरी,अर्जुन यादव,संजय पाल,गोपाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश