Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी-2022 हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

महराजगंज। गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी करने सन 2022 हेतु जिला अधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने 31 अक्टूबर तक प्राप्त फॉर्म-18 की जानकारी ली। जनपद में उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्राप्त कुल फॉर्म-18 की संख्या 6906 है, जिसमे पुरुष 4987 व महिला 1919 हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पिछले चुनाव के सापेक्ष न्यूनतम 20% अधिक मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से नयी निर्वाचक नामावली में सुनिश्चित करें। इस संदर्भ में उन्होंने लेखपालों व सेक्रेटरी के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर फॉर्म-18 एकत्रित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्राचार्य डायट व डीआईओएस को उच्च शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से पात्र स्नातकों से फॉर्म-18 प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएसए को भी इस संदर्भ में निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सभी बीएलओ नियमित रूप से बैठकर नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में दावे व आपत्तियां प्राप्त करें। अगर कोई बीएलओ अनुपस्थित मिलता है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्रा, डीआईओएस अशोक कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, सभी तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon