औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
साफ संदेश
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के स्थानीय निचलौल के अन्तर्गत 13/4पूल पर महापर्व छठ पर रविवार को शाम को डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर मंगल कामना की।पूरे जिले में यह कार्यक्रम चमनगंज पूल,13/4पूल खोंहौली,बूढ़ा डिह, जिग्नाहवा,बाली,बौलिया तालाब,आदि जगहों पर महिलाओं ने पूरी आस्था के साथ घाटों पर पहुंचकर अर्घ्य दिया।वहीं ग्रामप्रधानों ने भी कई जगहों पर साफ सफाई से लेकर टेंट,कुर्सी मेंज, जेनरेटर, आदि सभी प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के साथ साथ काफी मुस्तैद दिखाई दिए।और घाटों पर अपने अपने सहयोगियों के साथ साथ कार्य करते हुए भी नजर आए।इसी बीच एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा निचलौल थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह के साथ लगातार हर घाटों तक पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा भी लेते रहे।इसी कार्यक्रम के दौरान बहूआर चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह अपने पुलिस सहयोगियों के साथ सुबह से ही काफी मुस्तैद दिखाई दिए और कार्यक्रम के डूबते अर्घ्य देने के समापन तक पूरी तरह अपनी पैनी नजर जमाए हुए दिखाई दिए वहीं सभी पुलिस बिल्कुल हर भीड़ भाड़ वाली जगह पर काफी मुस्तैद और चौकन्नी दिखाई दी।इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह,कांस्टेबल अमित कुमार गुप्ता,उपनिरीक्षक दिनेश सिंह,हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह,कांस्टेबल कृष्णाप्रताप सिंह, कांस्टेबल प्रमोद गुप्ता,कांस्टेबल बृजेश यादव,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश