मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज। थाना कोतवाली पुलिस एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त करवाई में 05 अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 09 मोटरसाइकिलें, दो अदद देशी तमंचा, दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू बरामद ।पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 05 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की 09 मोटरसाइकिलें व दो अदद देशी तमंचा 315 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24-10-2022 को थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम देखभाल क्षेत्र/रात्रिगस्त व रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के लक्ष्मी लान के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोरी करने एवं बेचने वाले गिरोह के कुछ सदस्य चोरी के मोटरसाइकिलों को नेपाल ले जाकर बेचने के फिराक में हैं, जो पनेवा नहर के रास्ते गबडुआ नहर पुल की ओर जाने वाले हैं, यदि जल्दी किया जाए तो पकङे जा सकते हैं । इस सूचना पर विश्वास कर मौजूद अधिकारी /कर्मचारी गण को प्रकरण बताकर गबडुआ नहर पुल के पास छिप कर आने वाले व्यक्ति/वाहन चोरों का इन्तजार करने लगे कुछ देर बाद पनेवा नहर पकड़ कर दो मोटरसाइकिल पर कुछ सवार आते हुए दिखाई दिये, कि लाईट की रोशनी में आने पर मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि साहब ये वही व्यक्ति है जो मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का काम करते हैं, आने वाले व्यक्तियों के और नजदीक आ जाने पर एकबारगी घेरघार कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 03.00 बजे दोनो वाहनों पर सवार कुल 05 व्यक्तियों को पकङ लिया गया । पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता और भागने का कारण तथा गाड़ी के संबंध में आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई तो अपना नाम क्रमशः-1.इम्तेयाज पुत्र मुस्लिम नि0 जहदा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष, 2- खुश्बुद्दीन शाह उर्फ मूसा पुत्र युसुफ नि0 जहदा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष, 3- सबरे आलम उर्फ टिम्मल पुत्र राजू निवासी जमुईकला थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र करीब 28 वर्ष, 4- राजन जायसवाल पुत्र जमुना जायसवाल निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष व 5- गौतम कुमार गौड़ पुत्र रामानन्द गौड़ निवासी बसुली फार्म थाना कोठीभार जनपद महराजगंज बताये तथा वाहन के कागजात दिखाने मे कासिर रहे, वाहनों के संबंध में पूछा गया तो अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग संयुक्त रूप से वाहन चोरी का काम करते हैं । चोरी किये गये वाहनो को जनपद में अनजान व्यक्तियों को तथा नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं उनसे मिले पैसे आपस में बाँटकर अपना खर्चा चलाते हैं । सावधानी से जामा तलाशी के दौरान अन्य वस्तुओ अतिरिक्त इम्तेयाज उपरोक्त व खुश्बुद्दीन के पास से एक एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक एक जिंदा कारतूस नाजायज, अभि0 गौतम कुमार गौड़ उपरोक्त के पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ व अभियुक्तगणो के निशानदेही पर चोरी के कुल 09 मोटर साइकिल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । इनमे से इम्तियाज उपरोक्त का एक लम्बा अपराधिक इतिहास है जो अन्तर्जनपदीय वाहन चोर है, जो इस गिरोह का सरगना व मास्टरमाइन्ड है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1.इम्तियाज पुत्र मुस्लिम निवासी जहदा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष ।
2- खुश्बुद्दीन शाह उर्फ मूसा पुत्र युसुफ निवासी जहदा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष ।
3- सबरे आलम उर्फ टिम्मल पुत्र राजू निवासी जमुईकला थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उम्र करीब 28 वर्ष ।
4- राजन जायसवाल पुत्र जमुना जायसवाल निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष ।
5- गौतम कुमार गौड़ पुत्र रामानन्द गौड़ निवासी बसुली फार्म थाना कोठीभार जनपद महराजगंज ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय –
मण्डी समिति गेट चौक रोड महराजगंज के पास दिनांक- 24.10.2022, समय 03.00 बजे
बरामदगीः- मोटरसाइकिलें-
1- यूपी 56 वी 4619 चेचिस नं0 MBLHA10CGHHA11329,
2- यूपी 56 एक्स 8933 ,चेचिस नं0 MBLHAR230HHM10175 वास्तविक रजि0 नं- UP 57 AE 8861,
3- यूपी 56 वी 0534 चेचिस नं0 MBLHA11AZG9L18500,
4- आपाची 160 सीसी बिना नम्बर प्लेट ,जिसका चेचिस नं0 MD634KE42H2B324,
5- पल्सर, बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं0 MD2A11CZXFWG113,
6- HF डिलक्स बिना नम्बर पलेट, चेचिस नं0 MBLHAR238H9G46232,
7- पल्सर बिना नम्बर पलेट, रंग काला, 150 सीसी, चेचिस नं0 MD2A11CZ4EWB364 ,
8- HF डिलक्स बिना नम्बर पलेट, रंग लाल, काला, चेचिस नं0 MBLHAR051H9J02446
9- सुपर स्पलेन्डर नं-UP56AC5748, रंग काला,नीला, चेचिस नं0 MBLJA05EMG9E46744 वास्तविक रजि0 नं- UP56U0492
10- दो अदद देशी तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
11- एक अदद नाजायज चाकू
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 529/22 धारा 379, 411, 413, 419, 420, 468, 471 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
- मु0अ0सं0 530/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
- मु0अ0सं0 531/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
- मु0अ0सं0 532/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
अपराधिक इतिहास अभि0 इम्तियाज- - मु0अ0सं0 529/22 धारा 379, 411, 413, 419, 420, 468, 471 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।
- मु0अ0सं0 530/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।
- मु0अ0सं0 415/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पडरौना कोतवाली जनपद कुशीनगर ।
- मु0अ0सं0 0148/2019 धारा 379/41/411/414 भादवि थाना कोठीभार जनपद महराजगंज ।
- मु0अ0सं0 171/2019 धारा 379 भादवि थाना कोठीभार जनपद महराजगंज ।
- मु0अ0सं0 0175/2019 धारा 379/41/411/414 थाना कोठीभार जनपद महराजगंज ।
- मु0अ0सं0 270/2018 धारा 379 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।
- मु0अ0सं0 386/2020 धारा 379/7411 भादवि थाना पडरौना कोतवाली जनपद कुशीनगर ।
- मु0अ0सं0 414/2020 धारा 411/413 भादवि थाना पडरौना कोतवाली जनपद कुशीनगर ।
गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरणः –
1.प्र0नि0 रवि कुमार राय थाना कोतवाली जनपद महराजगंज । - SOG प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह जनपद महराजगंज
- स्वाट प्रभारी उ0नि0 उमेंश कुमार जनपद महराजगंज
4.उ0नि0 प्रवीन कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
5.उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
6.उ0नि0 अखिलेश यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
7.उ0नि0 कमलेश यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज - हे0का0 मुन्ना कुमार चौरसिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
9.हे0का0 संजीव कुमार श्रीवास्तव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
10.हे0का0 वेदप्रकाश यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
11.का0 राजीव कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
12.हे0का0 कुतुबुद्दीन SOG टीम जनपद महराजगंज
13.का0 आलोक पाण्डेय SOG टीम जनपद महराजगंज
14.का0 रामअशीष यादव SOG टीम जनपद महराजगंज
15.का0 हृदय राम यादव SOG टीम जनपद महराजगंज
16.का0 सतेन्द्र शुक्ला SOG टीम जनपद महराजगंज
17.का0 अमित कुमार यादव SOG टीम जनपद महराजगंज
18.का0 सुनील कुमार SOG टीम जनपद महराजगंज
19.का0 आशुतोष कुमार सिंह SOG टीम जनपद महराजगंज
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश