श्याम सुंदर पासवान साफ़ संदेश ब्यूरो प्रमुख महराजगंज
महराजगंज। जनपद में आज विभिन्न केंद्रों पर चल रही पीईटी परीक्षा-2022 के शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी संचालन के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम सहित विभिन्न परीक्षा कक्षों को देखा। इस दौरान उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक व अन्य संबंधित अधिकारियों से परीक्षा संबंधी विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली और परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से लेकर ओएमआर शीट एवं अन्य प्रपत्रों को भेजने तक आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट व जिला प्रोवेशन अधिकारी ध्रुव चंद्र त्रिपाठी से भी बात की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश