Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पंजीकृत सभी संसथाओ कालेजों को दिया निर्देश

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

महराजगंज।आज 12 अक्टूबर 2022 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी प्राचार्यों/प्रधानाचार्यों/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों और समस्त शिक्षण संस्थाओं/समस्त मदरसों को निर्देशित किया है कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स आधारित छात्रवृत्ति योजनाओं में ऑनलाइन आवेदनों के अग्रसारण में पंजीकृत सभी संस्थाओं का के०वाई०सी० सत्यापन, आधार बेस डेमोग्राफिक अथान्टिकेशन के आलोक में ऑनलाईन आवेदनों को नियमानुसार अग्रसारित करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही ससमय सुनिश्चित करायें।
उन्होंने कहा है कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से संचालित तीनों छात्रवृत्ति योजनाओं में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए ऑनलाईन आवेदनों के नियमानुसार L- 1 (संस्था स्तर) से नवीन एवं नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन पत्रों को पूर्ण सजगता के साथ दिन प्रतिदिन अग्रसारित करवाते हुए संबंधित सूची एंव शपथ पत्र अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कर्यालय को उपलब्ध करायें ताकि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा उक्त ऑनलाईन आवेदनों को अपनी लॉगिन से सत्यापन / जाँचोपरान्त अग्रसारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि उक्त योजना भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है इसलिए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

[horizontal_news]
Right Menu Icon