साफ़ संदेश रिपोर्टर ठूठीबारी महराजगंज
ठूठीबारी – महराजगंज ।पुलिस अधीक्षक, महराजगंज के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव थाना ठूठीबारी व उ0नि0 अरुण कुमार दुबे मय हमराही का0 धनन्जय यादव,का0 कैलाश द्विवेदी के कुशल नेतृत्व मे बार्डर एरिया व थाना क्षेत्रो में चोरी के रोकथाम हेतु गठित टीम के द्वारा कस्बा ठूठीबारी पिकेट तिराहा माखन भोग मिस्ठान भण्डार के पास से चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण
1.वारिस धुनिया पुत्र अमजद धुनिया सा0 कुसम्हा थाना अमानीगंज जिला नवलपरासी नेपाल राष्ट्र ।
बरामदगी का विवरण
1.1 अदद चोरी की मोटरसाईकिल यू0पी0 56 एस 6158 हीरो आई स्मार्ट ।
गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 अरुण कुमार दुबे थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज ।
2.का0 धनन्जय यादव थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज ।
3.का0 कैलाश द्विवेदी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश