साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
नवतनवां – महराजगंज । आज दिनांक-08.10.2022 को थाना नौतनवां पर आवेदिका प्रीति वर्मा पत्नी जितेन्द्र वर्मा निवासिनी भुण्डी मोहल्ला थाना नौतनवां जनपद महराजगंज का प्रार्थना पत्र खुद के पति जितेन्द्र वर्मा द्वारा प्रार्थिनी को मारने पीटने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ है जिसमें प्रार्थिनी द्वारा मारपीट के सम्बन्ध में पूर्व में ही डायल 112 पर सूचना दी गयी थी जिससे थाना स्थानीय के PRV-2556 के कर्म0गण द्वारा आवेदिका के पति जितेन्द्र वर्मा को पूर्व में ही थाना स्थानीय पर लाया गया था अतः थाना स्थानीय पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा का0 प्रवेश यादव,म0आ0 प्रीती सिंह व म0आ0 अंतिमा सिंह की टीम गठित कर व सभ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया। जिससे दोनों पक्षों ने आपस मे सुलह-समझौता इस बात पर कर लिया की भविष्य मे अब मैं अपनी पत्नी के साथ बुरा व्यवहार नहीं करूँगा व उसका पूरा ख्याल रखूगा। दोनो पति-पत्नी एकसाथ खुशी खुशी घर गये।
काउन्सलिंग टीम
- म0आ0 अंतिमा सिंह थाना नौतनवां
2.म0आ0 प्रीती सिंह थाना नौतनवां
3.का0 प्रवेश वर्मा थाना नौतनवां
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश