Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु और औद्योगिक इकाइयों के कानून व सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में उद्योग बंधु और औद्योगिक इकाइयों के कानून व सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद, निवेश मित्र, औद्योगिक आस्थान महाराजगंज के बाउंड्री वॉल बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 80 आवेदन के लक्ष्य के सापेक्ष 116 आवेदन प्रेषित किये गए। प्रेषित आवेदनों में 56 को स्वीकृत करते हुए विभिन्न बैंकों द्वारा 21 आवेदनों में धनराशि वितरित कर दिया गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 76 आवेदन के लक्ष्य 147 आवेदन प्रेषित किये गए। प्रेषित आवेदनों में 60 को स्वीकृत करते हुए विभिन्न बैंकों द्वारा 20 आवेदनों में धनराशि वितरित कर दिया गया है। एक जनपद एक उत्पाद योजना में 26 आवेदन के लक्ष्य 36 आवेदन प्रेषित किये गए। प्रेषित आवेदनों में 13 को स्वीकृत करते हुए विभिन्न बैंकों द्वारा 06 आवेदनों में धनराशि वितरित किया गया है।जिलाधिकारी महराजगंज ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को विभिन्न रोजगार योजनाओं में ऋण वितरण को बढ़ाने का निर्देश दिया गया, ताकि जनपद में बेहतर कारोबारी माहौल का निर्माण किया जा सके।उक्त बैठक में उपायुक्त उधोग अभिषेक प्रियदर्शी, उपायुक्त वाणिज्य कर आर पी चौरसिया, क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे, सहित उक्त मामले से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon