औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज।
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज में भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अन्तर्गत चल रहे सदस्यता महाभियान में निचलौल नगर इकाई में राजा रतनसेन इंटर कॉलेज समेत नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र छात्राओं को अभाविप के कार्यपद्धति,अभाविप के सेवा कार्य, विशेषताओ को उन्हें बताते हुए तथा उनके अंदर राष्ट्रवाद, देशप्रेम की भावनाओं को जागृत करते हुए उनके मध्य सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें हजारों छात्र छात्राओं ने अभाविप के कार्यों से प्रसन्न होकर अभाविप की सदस्यता ग्रहण किए। इसी बीच में छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता समेत सभी शिक्षक गुरुजन ने भी अभाविप की सदस्यता बड़े ही प्रसन्नता के साथ ग्रहण किया। तथा अभाविप के कार्यों की काफी सराहना भी किए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के इस सदस्यता अभियान के दौरान ज़िला एसएफडी संयोजक अक्षत कश्यप , ज़िला प्रिंट मीडिया संयोजक शिव यादव कॉलेज इकाई मंत्री भानु प्रताप पाल समेत अभाविप के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश