औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज
साफ संदेश
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल अन्तर्गत झूलनीपुर एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा हर घर तिरंगा झंडा फहराए जाने क्रम में भारत नेपाल बॉर्डर से होते हुए बहूआर बाजार से होते हुए झुलनीपूर चौक तक तिरंगा झंडा रैली का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न झुलनीपुर क़े प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस निचलौल थाना प्रभारी रामाज्ञासिंह, पुलिस चौकी बहुआर विजय बाहदुर पुलिस चौकी शीतलापुर उप निरीक्षक अखण्डप्रताप सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया।और लोगो को हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जागरूक भी किया। यह रैली कार्यक्रम का आयोजन झुलनीपुर चौक से जीसमवाय झुलनीपुर से बॉर्डर रोड़ से पुलिस चौकी बहुआर व बहुआर बाजार से झुलनीपुर चौक तक हर घर झंडा रैली का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम मिश्रौलिया प्रधान प्रतिनिधि बोनी शेख प्रधान बहुआर रामनिधी पटेल, बहुआर खुर्द राधेश्याम यादव रामप्रवेश झुलनिपूर प्रधान और सभी अन्य ग्रामवासी गण शामिल रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश