मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि एक जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र का आधार स्तम्भ होता है । यदि मतदाता शिक्षित एवं जागरूक है तो वह देश के विकास में योगदान हेतु सतत् प्रयत्नशील रहता है। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय इण्टर कॉलेज के सभागार में उपस्थित मतदाताओं सम्बोधित करते हुए कहा
उन्होंने ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्नातक निर्वाचन के सभी मतदाता शिक्षित व जागरूक होते हैं । यह सभी का दायित्व है कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु सभी स्नातक मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करा कर योग्य उम्मीदवार के चयन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु अपनी भूमिका का निर्वहन करें । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह , प्रधानाचार्य डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह , डायरेक्टर दुर्गेश सिंह , अखिलेश्वर राव , प्रसिद्ध समाजसेवी दलसिंगार सिंह , डॉ ० सूरज सिंह संस्था के शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । संस्था के शिक्षक – शिक्षिकाओं को मतदाता प्रपत्र उपलब्ध कराकर उन्हें अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।और शिक्षा के संबंध में शिक्षा का महत्व बताया।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश