Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आकाशीय बिजली गिरने से मरा हुआ व्यक्ति किया मनरेगा में मजदूरी

Spread the love

अम्बरीष शर्मा साफ संदेश तहसील रिपोर्टर निचलौल

निचलौल – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कैमी के रहने वाले राम गुलाम पुत्र कन्हैया का देहांत कुछ दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार
मरे हुए व्यक्ति द्वारा मनरेगा में मजदूरी कराए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। उक्त व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी , यही नही उसकी मौत के बाद खुद जांच पड़ताल के बाद तहसीलदार निचलौल ने 4 लाख रूपये का चेक पीड़ित के परिवार को दिया था , फिर भी वह मौत के बाद मनरेगा में मजदूरी करने चला आया । बताते चले निचलौल विकास खण्ड के ग्राम कैमी निवासी रामगुलाब पुत्र कन्हैया की मौत 12 जनवरी 22 को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गयी थी जिसके बाद तहसीलदार ने 17 जनवरी 22 को सरकार से मिलने वाले सहायता 4 लाख रूपये का चेक पीड़ित परिवार को दिया था उसके बाद मृतक गांव मे नाली खुदाई से लेकर चकबंध तक मनरेगा की मजदूरी किया है।
गांव के लोगों ने 4 अप्रैल 2022 को जो शिकायत किया है उसके अनुसार मृतक रामगुलाब जाब कार्ड संख्या 42 पर 20 जनवरी 22 से 2 फरवरी 22 तक , 14 दिन रामरतन के चक से सोहट सिवान तक मजदूरी किया , जिस की मजदूरी 2856 रूपये भुगतान किया गया , इतना ही नही 18 फरवरी 22 से 3 मार्च 22 तक , 14 दिन अमर के खेत से विरेन्द्र के खेत तक चबबंध कार्य किया और 2856 रूपये मजदूरी भेजी गयी।अब देखना यह है कि जांच कहां तक कारगर साबित होता है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon