औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज।
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा रात्रि में वाहन चोरी में सक्रिय अपराधी शातिर वाहन चोर सदरेआलम पुत्र निजामुद्दीन निवासी कोहड़वल थाना निचलौल उम्र करीब 25वर्ष को अमडी पूल नहर के पास से पुलिस के अथक प्रयास एवं परिश्रम के साथ गिरफ्तार किया गया।समाचार सूत्रों के अनुसार,गिरफ्तार अभियुक्त विगत एक माह पूर्व वाहन चोरी के अपराध में ही जेल से छूटकर आया है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल एवं एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।साथ में थाना प्रभारी निचलौल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि इस अभियुक्त का अपराधिक इतिहास काफी लम्बा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निचलौल रामाज्ञा सिंह(2)उपनिरीक्षक फिरोज आलम सिद्दीकी(3) हेo काo प्रदीप सिंह(4)काo अखिलेश यादव(5)काoदीपक कुशवाहा(6)काoअमरेश राय(7)काo अंकित सिंह आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश