मुन्ना अंसारी साफसंदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पंचमुखी शिव मंदिर इटहियां धाम के एक हाल में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र साफसंदेश महराजगंज की मासिक बैठक हुई संपन्न जिसमें जनपद के सभी संवाददाता उपस्थित रहे।आपको बताते चलें कि आज दिनांक 26/06/2022 दिन रविवार को हिन्दी दैनिक समाचार पत्र साफसंदेश न्यूज़ देश की आवाज़ की मासिक बैठक पंचमुखी शिव मंदिर शिव धाम इटहियां मन्दिर के एक हाल में ब्यूरो चीफ महराजगंज श्याम सुंदर पासवान की देख देख में संपन्न हुई जिसमें जिले से आये सभी पत्रकार साथियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और आपस में मिलते बैठकर यह निर्णय लिया कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न एवं उनके साथ हो रहे अन्याय बर्दास्त नही किया जाएगा।तथा किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न एवं फर्जी मुकदमा में फसाए जाने के खिलाफ एक जुट हो कर हम सभी पत्रकार बिरोध व संबंधित अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।तथा न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।उक्त निर्णय ब्यूरो चीफ के मार्गदर्शन में लिया गया।और पत्रकार हितों के संदर्भ में चर्चा किया गया।वहीं पर सहायक ब्यूरो औरंगजेब शेख ने कहा कि गांव तथा नगर क्षेत्र में गरीब बेबस लाचार मजबूर पीड़ित व्यक्तियों के साथ हो रहे अन्याय को किसी भी किमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा।जिन विन लड़ाई लड़ी जायेगी।और हमेशा सच का साथ दिया जायेगा।वही पर क्राइम रिपोर्टर महराजगंज गोवर्धन गुप्ता ने कहा कि गरीबों के हक को छिनने वाले का अपनी कलम की लेख से पर्दाफाश किया जाएगा।वही पर ब्यूरो चीफ श्याम सुंदर पासवान ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ होता हैं।सच का साथ देना और झूठ से परदा उठाना हमारा और आप का परम कर्तव्य होता है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि संस्था को आगे ले जाना और संस्था को मजबूत करने हेतु संस्था के नियमों का पालन करना और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी तथा निष्ठा पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया गया।ब्यूरो चीफ की मौजूदगी में पत्रकारिता जगत में लगभग दस वर्षो से अनुभव प्राप्त नागेश्वर चौधरी को जिला क्राइम ब्यूरो पद पर नियुक्त कर नवाजा गया।इस मासिक बैठक में ब्यूरो चीफ महराजगंज श्याम सुंदर पासवान, सहायक ब्यूरो महराजगंज औरंगजेब शेख, नागेश्वर चौधरी क्राइम ब्यूरो महराजगंज, गोवर्धन गुप्ता क्राइम रिपोर्टर सदर महराजगंज,मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता महराजगंज, अम्बरीष शर्मा तहसील रिपोर्टर निचलौल, धीरज प्रजापति ब्लाक रिपोर्टर निचलौल, अहमद रजा एरिया रिपोर्टर, मनीष साहनी रिपोर्टर लक्ष्मीपुर हेड,अब्दुल कलाम थाना क्षेत्र रिपोर्टर निचलौल, आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।उक्त मासिक बैठक का समापन जिला संवाददाता मुन्ना अंसारी के द्वारा किया गया।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश