संत कबीर नगर ।आज दिनांक 18.06.2022 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन में स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगाँठ के पावन अवसर पर पूरे देश में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव-2022” के आलोक में 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान दिया गया । इस दौरान पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगणों द्वारा श्रमदान करते हुए पुलिस लाइन में कार्यालय, बैरक, परिसर, खाली पड़े स्थानों पर बेतरतीब उगी हुई घास, पेड़ों के सूखे पत्ते को काटा गया व आसपास की गंदगी की साफ सफाई की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों / प्रतिसार निरीक्षक को नियमित तौर पर श्रमदान कर साफ सफाई करने के निर्देश जारी किए गये हैं ।
रिजर्व पुलिस लाइन्स में चलाये गये वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने किया श्रमदान

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।