संत कबीर नगर । आज दिनांक 18.06.2022 को वादी श्री घरभरन पुत्र स्व0 पूर्णमासी निवासी कलेन्द हरदौ थाना महुली जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 17.06.2022 की रात्रि को समय करीब 11.30 बजे घर के अन्दर खड़भड़ाहट की आवाज सुनाई दी मैंने देखा तो 01 व्यक्ति घर के अन्दर चोरी करने के नियत से घुसा है तथा कुछ लोग बाहर खड़े हैं। मुझे देखते ही सभी भागने लगे शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग इक्टठा हो गये तथा भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अजय कुमार पुत्र अम्बिका चौहान निवासी मौहरैया काली जगदीशपुर थाना महुली बताया । पकड़े गये व्यक्ति को पास से 02 अदद एण्ड्रायड फोन व 01 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1- अजय कुमार पुत्र अम्बिका चौहान निवासी मोहरैया काली जगदीशपुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।*बरामदगी का विवरण –*अजय कुमार पुत्र अम्बिका चौहान के पास से01 02 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन (ओप्पो व विवो कंपनी ) ।02 01 अदद मोटर साइकिल ( रजिस्ट्रेश नंबर यूपी 56 एस 3621) ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –प्रभारी चौकी कालीजगदीशपुर उ0नि0 श्री रमजान अली अंसारी, का0 शरद राय ।
चोरी की 02 अदद एण्ड्राएड मोबाइल, 01 अदद मोटर साइकिल के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।