Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

शीशम की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।

Spread the love

43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी पकडीहवा और वन चौकी अलीदापुर की संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों को मिली सफलता ।

सिद्धार्थनगर: सीमा चौकी पकडीहवा औऱ वन चौकी अलीदापुर के जवानों के संयुक्त टीम द्वारा शीशम की लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता की ।

प्राप्त सूचना के मुताबिक एसएसबी और अलीदपुर वन चौकी के जवानों की संयुक्त टीम द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 553(2) के पास भारत नेपाल सीमा पर दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी । गिरफ्तार तस्करों के पास से अवैध रूप से शीशम की 28 नग लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुई । गिरफ्तार तस्कर क्रमशः

  1. अजीजुर रहमान,उम्र 55 वर्ष पुत्र मुस्तकिम निवासी- सीतारामपुर,थाना- चिल्हिया, जिला- सिद्धार्थनगर(उ०प्र०)
    2.इसरार अहमद उbyम्र 23 वर्ष पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, गांव-बड़े पुरवा, थाना -मोहाना, जिला-सिद्धार्थनगर(उ०प्र०) है ।
    जब्त किए गए सामान के साथ दोनों तस्करो को वन चौकी अलीदापुर रेंज नॉगढ़ ,जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
    जब्ती के दौरान सीमा चौकी पकडीहवा की पेट्रोलिंग पार्टी मे निरीक्षक के पी एम वंगीनाथन, उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र, आरक्षी अवधेश चौधरी, रमेश नाइक, और वन चौकी अलीदापुर फारेस्ट गार्ड महेश कुमार यादव, चौकीदार शैलेश शामिल रहे ।
    इस सम्बंध में 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप-कमान्डेंट मनोज कुमार ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l
[horizontal_news]
Right Menu Icon