संतकबीरनगर। बेलहर कला ब्लाक क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।

बृहस्पतिवार को बेलहर कला ब्लाक के बभनी स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में ग्राम प्रधान राधेश्याम मौर्य की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई। इसमें सत्र 2022-2023 में होने वाले कार्यो की कार्ययोजना की खाका खीची गई।साथ ही प्रधान राधेश्याम मौर्य के द्वारा ग्रामीणों से भी गाँव के विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, नाली निर्माण, खड़ंजा, सीसी रोड,विधवा, विकलांग पेंशन और राशन कार्ड सहित आदि विकास कार्यों की कार्ययोजना बनाई गई।इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार तथा ग्रामीण वीरेंद्र सिंह,बृजकिशोर, बाबूराम गौड़,गिरजेश,मोती लाल, राजाराम, सुनीता,संगीता,चन्दा, मीना देवी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत बरगदवा कला के पंचायत भवन में सचिव विपिन चन्द व ग्राम प्रधान हबीबुन्निशा की अध्यक्षता में ग्रामसभा की खुली बैठक आयोजित हुई।

इसमें ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की योजना तैयार की गई। खुली बैठक में ग्राम पंचायत के एकत्रित ग्रामीणों के बीच ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, पानी निकासी के लिए नाला निर्माण, सीसी निर्माण, खड़जा, विधवा, विकलांग पेंशन और राशन कार्ड सहित दूसरे विकास कार्यो को लेकर चर्चा हुई।

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमीम अहमद वसीर अहमद,रियाज अहमद,शमशुल हक,अनीता, किताबुन्निशा, सर्वजीत,मुकीम,मुस्ताक,राम उजागिर, राजेन्द्र प्रसाद,मु०शकीर,पिन्टू लाल,शोभा देवी,कोइली देवी,प्रेमा देवी,मालती देवी,शकुंतला सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश