आज के बच्चे कल के भविष्य हैं शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और अनुशासन का भी पाठ पढ़ें- पंडित उदय राज तिवारी
संतकबीरनगर ।आज के बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं जिनके कंधों पर देश समाज व राष्ट्र प्रेम का बोझ होगा ऐसे में हम सब का नैतिक दायित्व बनता है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन व संस्कार युक्त बनाया जाए।

उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंडित उदय राज तिवारी ने विद्यालय परिसर में आयोजित समर कैंप में व्यक्त किया बताते चलें कि उदय इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपने अपने अभिभावकों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

समर कैंप में बच्चों के बौद्धिक विकास व उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए विद्यालय परिसर में स्विमिंग पुल तीर कमान से निशानेबाजी व आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे साथ ही साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए ऊंट सवारी की भी व्यवस्था की गई थी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती रिमझिम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे यहां एक्टिविटी बेश पर पढ़ाई होती है।जिसमें विद्यालय के बच्चे हर दिन कुछ न कुछ नया सीखते हैं ।

समर कैंप के बाद बच्चे जुलाई में विद्यालय परिसर में जब प्रवेश करेंगे तो वह एक नई ऊर्जा और जोश के साथ पठन-पाठन में शामिल होंगे। समर कैंप को हिंदी शिक्षिका स्मृता त्रिपाठी द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई साथ ही साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए श्रीमती त्रिपाठी ने समर कैंप में आए हुए सभी बच्चों का ऊर्जा व संस्कार आत्मक परिचय दिया गया। उसी तरह से अपने आने वाले कल का मुकाबला करने के लिए अपने को तैयार रखें बच्चों ने सूमो फाइटिंग के साथ-साथ हाथों में टैटू बनवाते हुए घुड़सवारी भी किया।
More Stories
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।