संत कबीर नगर । आज दिनांक 26.04.2021 को भीम पुत्र रामअजय निवासी सुगापंखी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर अपने पत्नी व बच्चे के साथ भीटीरावत जनपद गोरखपुर से घर वापस आ रहे थे कि चौकी मगहर अन्तर्गत स्थित ग्राम सेमरा के पास नेशनल हाइवे पर अचानक नील गाय से टक्कर हो जाने के कारण गंभीररूप से घायल हो गये । सूचना मिलने पर प्रभारी चौकी मगहर बलराम पाण्डेय अपने हमराहियों सहित तत्काल पहुंचकर घायल व्यक्ति व उसके परिवार को ईलाज हेतु एम्बुलेंस 108 से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । पुलिस की इस सराहनीय कार्य की वहां उपस्थित लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को प्रभारी चौकी मगहर द्वारा इलाज हेतु पहंचाया गया अस्पताल



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।