संवाददाता-डॉ संजय तिवारी
बाराबंकी।राम नगर पी जी कालेज , राम नगर , बाराबंकी की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में दिनांक 25 मई 2022 दिन बुधवार को प्राचार्य प्रो० कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र के निर्देशन में सड़क सुरक्षा गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया । गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने यातायात सम्बन्धी नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षित यात्रा के एवं दुर्घटना की स्थिति में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की । तदुपरान्त प्राचार्य ने कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ मनोज कुमार सिंह एवं डॉ राम कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात रैली को रवाना किया । स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं ने नारों एवं स्लोगनों के माध्यम से लोगों को सचेत करने का कार्य किया । इस अवसर पर , डॉ सुनीत कुमार सिंह , डॉ अखिलेश पटेल , सौरभ सिंह , अवधेश सिंह , राजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे ।
More Stories
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।