संत कबीर नगर । माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ, वित्त विहीन गुट के पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह के पिता एवं पूर्व प्रधानाचार्य स्व• रामानन्द सिंह के निधन के दु:खद समाचार से शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त है. इस अवसर पर शिक्षक महासभा के कैम्प कार्यालय खलीलाबाद में संगठन के पदाधिकारियों एवं वित्त विहीन शिक्षकों की एक आपात बैठक समय देव पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष समय देव पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. समय देव पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि ब्रह्मदेव सिंह के पिता स्व• रामानंद सिंह ने अपने जीवन में शिक्षक के रूप में समाज को बहुत कुछ दिया था और सेवा निवृत्त होने के बाद भी शिक्षा क्षेत्र में रुचि रखते थे. उनके निधन से शिक्षा जगत एवं समाज की अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और गोलोक में अपने श्री चरणों में उत्तम स्थान प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें. उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, लाल चन्द्र यादव, गणेश प्रसाद चौरसिया, ओम प्रकाश मिश्रा, अशोक चौधरी, त्रियुगी नारायण पाण्डेय, इन्द्र सेन राय, गणेश यादव, गंगा प्रसाद द्विवेदी, सुभाषचंद्र विश्वकर्मा, सत्यनारायण चौरसिया ,अनिल सिंह, गोपाल जी, अजय चतुर्वेदी, अतीक अहमद, सन्दीप जी, आफताब आलम अंसारी विजय प्रकाश जी आदि लोग उपस्थित रहे.
माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह के पिता एवं पूर्व प्रधानाचार्य स्व• रामानन्द सिंह के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर

More Stories
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।