श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज
फरेन्दा-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के विधानसभा फरेंदा में, फरेन्दा रेंज के खुर्रामपुर मे वन विभाग के वन चौकी वन माफियाओ का अड्डा बना हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार खुर्रामपुर वन चौकी के कुछ ही दूर हरसहायपुर गांव के सामने लगभग 400 मीटर अंदर वन माफियाओ द्वारा सागौन के हरे भरे वृक्ष को अबैध तरीके से काट कर उठा ले जाते हैं। इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती है।उक्त क्षेत्र का वन दरोगा एवं वन रक्षक को वन माफियाओ के साथ संलिप्त होने का संकेत करता है।वहां के आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि वन रक्षक वन माफियाओं के रखैल बन गये हैं। वही पर कुछ लोगों का कहना है कि वन माफियाओं के रुपयों से फरेंदा क्षेत्र के वन विभाग के वन रक्षक गुल छर्रे उड़ा रहे हैं।और जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी उक्त मामले की जांच करते हैं या उक्त मामले की खानापूर्ति कर के मामले को रफा दफा कर ठंढे बस्ते में डाल देते हैं।
प्रशासन इस पर मूकदर्शक बनकर बैठा हुआ है। वन विभाग के अधिकारी इसी तरह से चुप्पी साधे रहे तो एक दिन पूरा जंगल मैदान में तब्दील हो जाएगा और सरकार की मंशा धरी की धरी रह जाएगी देखना है इस प्रकरण के संज्ञान देने के बाद क्या करते हैं वन विभाग के अधिकारी जो एक बहुत बड़ा सवाल है?
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश