Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

वन विभाग के वन दरोगा व वन रक्षक की मिली भगत से हो रही है हरे पौधों की कटान जिम्मेदार मौन

Spread the love

श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज

फरेन्दा-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के विधानसभा फरेंदा में, फरेन्दा रेंज के खुर्रामपुर मे वन विभाग के वन चौकी वन माफियाओ का अड्डा बना हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार खुर्रामपुर वन चौकी के कुछ ही दूर हरसहायपुर गांव के सामने लगभग 400 मीटर अंदर वन माफियाओ द्वारा सागौन के हरे भरे वृक्ष को अबैध तरीके से काट कर उठा ले जाते हैं। इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती है।उक्त क्षेत्र का वन दरोगा एवं वन रक्षक को वन माफियाओ के साथ संलिप्त होने का संकेत करता है।वहां के आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि वन रक्षक वन माफियाओं के रखैल बन गये हैं। वही पर कुछ लोगों का कहना है कि वन माफियाओं के रुपयों से फरेंदा क्षेत्र के वन विभाग के वन रक्षक गुल छर्रे उड़ा रहे हैं।और जिम्मेदार ‌कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी उक्त मामले की जांच करते हैं या उक्त मामले की खानापूर्ति कर के मामले को रफा दफा कर ठंढे बस्ते में डाल देते हैं।
प्रशासन इस पर मूकदर्शक बनकर बैठा हुआ है। वन विभाग के अधिकारी इसी तरह से चुप्पी साधे रहे तो एक दिन पूरा जंगल मैदान में तब्दील हो जाएगा और सरकार की मंशा धरी की धरी रह जाएगी देखना है इस प्रकरण के संज्ञान देने के बाद क्या करते हैं वन विभाग के अधिकारी जो एक बहुत बड़ा सवाल है?

[horizontal_news]
Right Menu Icon