संवाददाता-राकेश कुमार मिश्रा
शिवली मैथा ,कानपुर देहात।उत्तर प्रदेश शासन की अति महात्वाकांक्षी योजना के अनुपालन में आज दर्शन सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र और छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। स्नातक तृतीय वर्ष के सत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया। तहसील मैंथा के अंतर्गत शिवली के पास केसरीनिवादा भेवान में संचालित दर्शन सिंह महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्रबंधक यादवेंद्र सिंह, सहायिका प्रवीणा यादव के अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री अशोक कुमार शुक्ल, नोडल अधिकारी श्रवण कुमार आदि के द्वारा छात्र और छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए गए। आज के कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण जो लाभार्थी छूट गये हैं उन्हें सूचना प्रेषित कर बचे हुए स्मार्ट फोन बितरित कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।