सभी को भेजा गया जेल
संवाददाता-राकेश कुमार मिश्रा
शिवली मैथा,कानपुर देहात।विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे अपराधियों को आज शिवली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वारंटीयों में 1- 45 वर्षीय वीर सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम फंदा थाना शिवली कानपुर देहात की धारा 379/506 के अंतर्गत वारंट थी 2- पृथ्वीपाल पुत्र अयोध्या प्रसाद 56 वर्षीय कल्याणपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी की धारा 323/504 में वारंटी था। 55 वर्षीय ग्राम मांडा मैंथा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी जयकरन पुत्र श्यामलाल धारा 379 /411 में एसीजेएम कोर्ट से वारंटी था ।
4 व 5- 35 वर्षीय कंजरन डेरा भेवान निवासी जितेंद्र कंजर पुत्र रमेश कंजर व 50 वर्षीय कन्हैया कंजर पुत्र गुरुप्रसाद अ. स. धारा 217/ 11 धारा 13 g एक्ट थाना शिवली जो वारंटी थे ,को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में दीपक कुमार प्रजापति पुत्र रामअवतार शिवाजी नगर कस्बा शिवली निवासी को अ. स. 305 / 09 धारा 18 / 20 एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है ।उपरोक्त सभी अभियुक्त एसीजेएम कोर्ट द्वितीय कानपुर देहात से वारंटी थे ।
इसके अतिरिक्त अन्य वांछित अपराधियों में 59 वर्षीय साधु यादव पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी चंपत पुर थाना शिवली कानपुर देहात, 34 वर्षीय ग्राम मकरंदापुर मलिकपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी उमेश मिश्रा पुत्र कि छुन्नीलाल मिश्रा ,58 वर्षीय छंगे लाल पुत्र राजाराम,58 वर्षीय रमेश पुत्र राम प्रसाद निवासीगण गारब मैथा थाना शिवली कानपुर देहात तथा राजा पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम निकवा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज जो धारा 363 /366 भा. द. वी. व 7/8 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत वांछित था सभी को शिवली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि