दबंगों के दबिश से 2 साल में भी नहीं हो सका मुकदमा पंजीकृत!
कुशीनगर। थाना बिशनपुरा अंतर्गत ग्रामसभा लोहार पट्टी टोला सुकुलही निवासी शीला पत्नी अरुण अनुसूचित जाति की महिला है
जिनके पति ताड़ी उतारने का काम करते हैं। उसी गांव के गोपाल कुशवाहा पुत्र रामनाथ कुशवाहा जो सर्कस एवं मनबढ़ व झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है। जो अरुण से ताड़ी पी कर पैसा बाकी लगा रखा था। इसको मांगने के लिए उसकी पत्नी शीला गई तो गोपाल अपने पुत्र रंजीत व भाई बाबूलाल को लेकर शीला के साथ गाली व अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया शीला के कथनानुसार उसके ब्लाउज को फाड़ दिया गया तथा उसको घसीट कर मारा पीटा गया। शोर मचाने पर जब उसका पति अरुण पहुंचा तो उसको भी बुरी तरह से मारा पीटा गया और गाली दिया गया। उसको भी काफी चोट आई जिसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और इलाज भी हुआ है तथा अभी भी उनकी दवा चल रही है जबकि उक्त मामले का प्रथम शिकायत थाना बिशनपुरा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिनांक 11/06/ 2020 को शीला के द्वारा दिया गया। परंतु थाने द्वारा कोई सुनवाई न होने पर इसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुनः पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को दिया गया। परंतु फिर भी कोई सुनवाई न होने पर महिला सभी संबंधित प्रशासनिक विभागों का चक्कर काट रही है और 2 साल में उसे आज तक कोई न्याय नही मिला और महिला मनबढो के धमकी और खौफ से डरी व पीड़ित हैं और सरकारी विभागों का चक्कर काट रही है।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
बेकाबू आग में गन्ने का खेत जलाया, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई लपटें
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।