रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला
बहराइच-
पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा एनबीडव्लू के गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक वारन्टी 1.विश्वनाथ पुत्र गंगाराम राजभर नि0 नब्बे दा0 मटेहीकला थाना मोतीपुर एनडीपीएस व समय करीब 10.50 बजे वारण्टी 2.बिद्दी पुत्र परशुराम नि0 राजापुर कला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच भादवि को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। वारन्टी का नाम व पताः- 1.विश्वनाथ पुत्र गंगाराम राजभर नि0 नब्बे दा0 मटेहीकला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच2.बिद्दी पुत्र परशुराम नि0 राजापुर कला थाना मोतीपुर जनपद बहराइचगिरफ्तारी टीमः- उ0नि0 श्री अखिलेश पाण्डेय,आफाक खांहेड कांस्टेबल मुलायम यादव , रविशंकर पाण्डेय


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं