रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
फरेंदा-महराजगंज।जनपद के फरेन्दा थाना क्षेत्र में पहुंच कर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना चंद्रा ने फरेंदा थाने के महिला हेल्प डेस्क और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी का औचक निरीक्षण किया । थाने में महिला हेल्प डेस्क पर आए मामलों का निरीक्षण के दौरान उन्होंने सब कुछ संतोषजनक पाया । कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया । तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंच अर्चना चंद्रा ने वहां की सफाई व्यवस्था के साथ शौचालय , पेयजल व्यवस्था , ओटी , प्रसव कक्ष और पत्रावलियों की जांच किया । प्रसव वार्ड में पहुंच कर वार्ड में भर्ती महिला से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा । वर्षो से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को शीघ्र संचालन कराने का आश्वासन दिया । चाइल्ड केयर वार्ड निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स प्रीति से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल करते हुए संतोष व्यक्त किया।उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया तथा जिम्मेदारों को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया । इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र , सीएचसी अधीक्षक डा . एमपी सोनकर , एसआई रामकिशुन , अमित राय , डॉक्टर गौरव सिंह , अंजनी कुमार सिंह , गजेंद्र उपाध्याय , रामसरन गुप्ता , लालजी त्रिपाठी , स्टॉफ नर्स अफरोज तबस्सुम , ममता मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।