कुशीनगर । पडरौना स्वच्छ भारत मिशन को नगरीय स्तर पर प्रभावी बनाने की दिशा में एक और नई पहल करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में नपा द्वारा हर घर कुड़ापात्र वितरण कार्यक्रम का विस्तार नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड में किया गया। वितरण के पूर्व पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि नपा पडरौना ने अपने मूलमंत्र स्वच्छ पडरौना स्वस्थ पडरौना को साकार करने के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से गीले व सूखे कूड़े हेतु हर घर दो कुड़ापात्र वितरण कार्यक्रम चलाया है, साथ ही उन्होंने आश्वासन देते हुए बताया कि बहुत ही जल्द घर घर जाकर नपा के सफाईकर्मी उस कुड़ेपात्र से कूड़ा इकट्ठा करते नजर आएंगे जिसके परिणामस्वरूप सड़क पर कूड़े के ढेर लगने बन्द हो जाएंगे जो स्वच्छता व उत्तम स्वास्थ्य के प्रति एक मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही उन्होंने जल्द ही पूरे नगर में कुड़ापात्र वितरण योजना को पूरा करने के लक्ष्य के प्रति आश्वस्त भी किया। ज्ञात हो कि योजना की शुरुआत पूर्व में जयप्रकाश नगर वार्ड से कर दी गयी थी। कार्यक्रम के दौरान वॉर्ड के सभासद सोनू यादव संतोष श्रीवास्तव रामानंद प्रसाद रंगलाल प्रसाद रामप्यारे प्रसाद रवि यादव राकेश रॉय गुड्डू सिंह राधे यादव विजय सिंह जीतू तिवारी मंथन सिंह सुरेश प्रसाद अशोक प्रसाद मनीष सिंह उपस्थित रहे
*स्वच्छ भारत मिशन के नगरीय स्तर पर प्रभावी बनाने की दिशा में एक नई पहल कराते हुए नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।