रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
महराजगंज।महराजगंज के क जिला मुख्यालय सभागार मे एक किसान गोष्ठी को संबोधित कर रहे सदर विधायक बोल रहे थे कि पारंपरिक यूरिया के मुकाबले फसलों के लिए नैनो यूरिया लिक्विड ज्यादा फायदेमंद है और इसका विपरीत प्रभाव भी फसलों पर नहीं होता है । इसके अलावा यह किसानों के लिए ज्यादा किफायती भी है । रासायनिक खाद पर्यावरण व मृदा सरंक्षण के लिए खतरा बन गयी है । रासायनिक खाद से मिट्टी की उर्वरा शक्ति और मानव स्वास्थ्य दोनो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । ऐसे मे नैनो यूरिया वरदान साबित हो रहा है । उक्त बातें सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने जिला मुख्यालय सभागार में एक किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि पारंपरिक यूरिया पौधों की जड़ पर पड़ती है , जबकि नैनो यूरिया लिक्विड का सीधे पत्तियों पर स्प्रे होता है , इसलिए नैनो यूरिया ज्यादा कारगर है । उन्होंने आगे कहा कि नैनो यूरिया से सरकार , किसान और मिट्टी तीनों को फायदा होगा । मिट्टी की सेहत ठीक रहेगी । अनुदान के रूप में दी जाने वाली राशि बचेगी और यूरिया की खपत आधी होने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी । विधायक ने कहा कि पहले की सरकारों ने किसानों की चिंता नही की । यूरिया के लिए हमारे किसानों को लाठियां मिलती थीं , कालाबाजारी चरम पर थी । हमारे प्रधानमंत्री जी ने किसानों के प्रति चिंता करते हुए किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया । यूरिया की समस्या को दूर करने के लिए नीम कोटेड यूरिया बनाई गई , जिससे यूरिया को अन्य प्रकार के कार्यों में उपयोग से बचाया जा सके तथा किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध हो सके । वर्षो से बंद गोरखपुर खाद कारखाने को भी हमारे प्रधानमंत्री जी ने चालू करवा कर पूर्वांचल के किसानों को बड़ी सौगात दी है । संगोष्ठी में मा . विधायक द्वारा प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत भी किया गया । संगोष्ठी में डीडी कृषि रामशिष्ट , ए . आर . कोऑपरेटिव सविंद्र सिंह , जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।