रिपोर्ट-संजय पाण्डेय
कपिलवस्तु/ सिद्धार्थनगर । पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के आदेश पर अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चार अभियुक्तगण को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम 1. महीरुद्दीन पुत्र कासिम2. जहीर अहमद पुत्र कासिम03. बजीहुद्दीन पुत्र महीरुद्दीन साकिनान पोखरभिटवा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर04. इमामुद्दीन पुत्र अब्दुल वहीद साकिन अभिराव थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपालगिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. श्री शशि प्रकाश सिंह का0 अम्बरीश सिंह का0 घनश्याम यादव आदि शामिल रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।