Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भव्य कलश यात्रा के साथ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

Spread the love

रिपोर्टर- डॉ संजय तिवारी

बाराबंकी । अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होने वाले देव परिवार विस्तार 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। 5 मई बृहस्पतिवार को विशाल कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा की शुरुआत गायत्री शक्तिपीठ बाराबंकी तथा प्रज्ञा पीठ आज़ादनगर से प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुई । सिर पर कलश धारण करके पीत परिधान से सुसज्जित बहने माताएं 1008 कलश लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए बैंड बाजा गाजे के बीच गुरुदेव वंदनीया माता जी के विचारों को सुनने के लिए भाव भरा आमंत्रण दिया।दोनों कलश यात्राओं का समागम धनोखर चौराहे पर श्री हनुमान मंदिर पर हुआ । वहीं से दोनों यात्राएं आयोजन स्थल राजकीय इंटर कॉलेज परिसर पहुंची, जहां कलश धारी देवियों की आरती के साथ जय घोष हुआ। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। सायं काल 6 बजे से 8बजे तक प्रवचन मंच से शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी केंद्रीय टोली के नायक श्याम बिहारी द्विवेदी द्वारा युग ऋषि संदेश दिया गया। मीडिया प्रभारी उमाकांत बाजपेई ने बताया कि 6 मई को यज्ञशाला में देव पूजन व गायत्री यज्ञ होगा सायं काल 6 बजे से 8 बजे तक संगीत प्रवचन होगा। 6 मई को मध्यान्ह 11 बजे देव ऋषि चेतना डॉo चिन्मया पांड्या जी का मंचीय उद्बोधन होगा। जिसमें हजारों युवा प्रतिभाग करेंगे । 7 मई को ऋषि परंपरा का पुनर्जागरण एवं सत्य ग्रंथ स्थापना 5100 केंद्रीय संकल्प वेदीय महायज्ञ होगा। 8 मई को गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार तथा टोली विदाई के साथ कार्यक्रम का समापन हो जाएगा। इस मौके पर जिला समन्वयक ए के शर्मा एडवोकेट, हरिशंकर शुक्ला, दिनेश बाजपेई, राम करण सिंह, डॉ संजय तिवारी, कवित्री प्रियंका रस्तोगी, लक्ष्मी नारायण सिंह, घनश्याम शुक्ला, राम शंकर गुप्ता, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सविता सिंह, शांति दीक्षित, अखिलेश पांडे, सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon