Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जंगल नाहर छपरा में सांसद ने चौपाल लगाकर सुनी समस्या

Spread the love

कुशीनगर । आज विकास खण्ड पडरौना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल नाहर छपरा के प्राथमिक विद्यालय चमकी टोला में आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभार्थि एवं रोजगार परक योजनाओं से मुसहर समुदाय के लोगो को आच्छादित करने हेतु आज दिनांक 04 मई 2022 दिन बुधवार को जन चौपाल व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जन चौपाल कार्यक्रम में जनपद स्तरीय सभी अधिकारी को उपस्थित जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गयाइस दौरान कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे स्थानीय विधायक पडरौना श्री मनीष जायसवाल , श्री फुलबदन कुशवाहा जिला महामंत्री हिंदू युवा वाहिनी ब्लाक प्रमुख पडरौना श्री आशुतोष सिंह बहुगुणा ,जिलाधिकारी कुशीनगर, मुख्य विकास कुशीनगर भी उपस्थित रहेसांसद ने अपने संबोधन में कहा कि जिन लोगों का बैंक अकाउंट खोल गया है, उनके पास आधार कार्ड है, और अबतक उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, वे बताएं। हमलोग उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ दिलाएंगे। जिनके पास कच्चा घर है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूर मिलेगा। भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्हें आयुष्मान योजना से अब तक नहीं जोड़ा जा सका है वे आवेदन जरूर दें। कहा कि ब्लॉक से लगकर जिला स्तर तक जो भी पहल करनी पड़ेगी हमलोग करेंगे। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड सहित अन्य सभी तरह की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले यह सुनिश्चित करेंगे। कहा कि विकास के लिए और जरूरी योजनाएं खुद तय करें।जैसे सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, बनाने की योजना। इससे गांव का विकास हो और लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया हो सके। सांसद विजय दुबे ने जंगल नाहर छपरा पहुंचे। जहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामप्रताप कुशवाहा , वेद कुशवाहा हीरा कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा वीडीसी चंदेश्वर पासवान व अंकित, शिवप्रताप रामाधार कुशवाहा कोटेदार, मुस्तकीम, गुलाब, राजेश, उदयप्रताप कुशवाहा सुरेन्द्र प्रसाद,दुर्गेश कुशवाहा विपत धानगढ़, सूर्याप्रकाश, जानकी, हेमन्त भील, आदि लोग मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon