Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अग्नि पीड़ित किसानों के बीच पहुंच कर रोटरी क्लब द्वारा वितरित किया गया राशन पानी

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

भिटौली-महराजगंज।जनपद के परतावल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा तरकुलवा तिवारी में बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब महराजगंज के द्वारा अग्नि पीड़ित किसानों के बीच राहत शिविर लगाकर दुःख की घड़ी में साथ रहने का भरोसा दिलाया तथा अपने आप को सच्चा साथी बताने की कोशिश की। शिविर में तरकुलवा तिवारी , गंगराई और दरौली के किसानों को रोटरी क्लब महराजगंज ने चावल , दाल , नमक , खाद्य तेल पानी सहित रोज़मर्रा की चीज़ें देकर मदद किया । मालूम हो कि बीते 9 अप्रैल को आग लग जाने के कारण किसानों की गेहूं की खड़ी फासल खेत में ही जलकर नष्ट हो गई थी ऐसे में कई किसान अनाज खरीद कर खाने के लिए मजबूर हो गए । शिविर में कुल तीस अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच क्लब के सदस्यों नें खाने – पीने की सामग्री आदि सहायतार्थ वितरण किया तथा पीड़ितों का हाल जान उनका ढ़ाढस बधाया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया ।इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डाक्टर ठाकुर भरत श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा जरूरत मंदो एवं गरीबों के मदत के लिए तत्पर रहता है । रोटरी क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट विन्ध्वासिनी सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब महराजगंज ऐसे विकट परिस्थिति में जीवन जी रहे लोगों के साथ सदैव खड़ी है । सचिव देवेश पाण्डेय ने कहा कि इस सहयोग में रोटरी क्लब मिड टाउन गोरखपुर का भी सहयोग है । रोटेरियन डा हेमंत श्रीवास्तव ने गांव के लोगों को आगे भी इस तरह की मदद का आश्वासन दिया । कोषाध्यक्ष आत्माराम राम गुप्ता ने रोटरी ग्राम प्रधान एवं सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया।प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ऐजाज खान एवं पत्रकार सुरेंद्र प्रजापति , नूर मोहम्मद व वसीम खान ने डा हेमंत श्रीवास्तव एवं रोटरी क्लब का धन्यवाद दिया ।इस दौरान कमल , मुरारी , रामू , रामविलास , मुनीम , लाल बचन , रामदेव , छोटेलाल , रविंद्र , फोटो , विनोद , सुग्रीव , लाल वचन , रामानंद , अंगद , परमेश्वर , रामाधार , विंध्याचल सहित अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon