Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नौतनवा,व सिसवां क्षेत्र में एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली की महाकटौती से आम जनता बेहाल

Spread the love

रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान

नौतनवा, महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के अंतर्गत आशुतोष त्रिपाठी पुत्र सतीश त्रिपाठी ग्राम सभा अड्डा बाजार तहसील नौतनवा के रहने वाले हैं।एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी तरफ चिलचिलाती धूप वहीं तीसरी तरफ मुस्लिम समुदाय रोजे से,धूप से बढ़े तापमान के कारण बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल)ने ग्रामीण क्षेत्रों , छोटे शहरों और तहसील मुख्यालयों में बिजली आपूर्ति में कटौती की है।

आज नौतनवा में समाज सेवी आशुतोष उर्फ चन्दन त्रिपाठी ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से नौतनवा में हो अघोषित बिजली कटौती की शिकायत दर्ज कराई है।कि उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की कृपा करें।वही पर सिसवा में बिजली विभाग की मनमानी से जनता परेशान, अंधेरे में कट रही उनकी रातें,मिली जानकारी के अनुसारसिसवा क्षेत्र में बकायेदारों के प्रति जहां बिजली विभाग सख्त रवैया अपनाएं हुई है। और लगातार 10 हजार के उपर के बकाएदारों की बिजली विच्छेदित करने के साथ ही चोरी में पकड़े जाने के बाद लोगों पर मुकदमा दर्ज कर रहा है। तो वही दूसरी तरफ रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति देने में हाथ-पांव फुला रही है। और मनमानी तरीकें से दिन हो या रात रोस्टिंग का रोना रोकर विद्युत आपूर्ति कई घंटों तक ठप करने से बाज नही आ रहा है। जिससे आमजनमानस में बिजली विभाग के प्रति जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

आपको बता दे कि विद्युत कटौती से सिसवा नगर व ग्रामीण फीडर के क्षेत्रों में बिजली गुल होने से लोगों का जीना बेहाल हो गया है।पिछले एक हप्ते से सिसवा नगर सहित ग्रामीण इलाकों में रात को अनियमित सप्लाई बाधित होने से बिजली आने के इंतजार में लोगों की रातें अधेरे मे भीषण गर्मी में गुजारनी पड़ रही है। और सप्लाई आने के इंजतार सुबह हो जा रही है। गर्मी में मच्छरों के प्रकोप से बचना भी मुश्किल हो गया है। मंगलवार व बुधवार को दिन में कई घंटों तक नगर व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गयी है और घण्टो बाद पुनः बिजली मिल पा रही है। बीती रात 8ः10 पर बिजली कटी और 10:10 पर सप्लाई बहाल हुए। फिर 45 मिनट बाद लाइट कटी। और 12ः15 पर सप्लाई बहाल हुई। सब मिलाकर रात्रि में 4 से 6 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहीं इधर रमजान का महिना चल रहा है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon