Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुरंदरपुर पुलिस ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू, घंटों पैदल चलकर बृद्ध महिला के शव को भेजा पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय अस्पताल

Spread the love

मुन्ना अंसारी संवाददाता महराजगंज

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुरंदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत वैसे तो पुलिस अपने हनक और सनक के लिए जानी मानी जाती है और अक्सर पुलिस पर बदसूलकी और कड़क व्यवहार का आरोप लगता रहा है । पुलिस अपने अंदाज के लिए अक्सर चर्चाओं में रहती है लेकिन इस बार पुलिस ने इंसानियत की मिशाल पेश कर लोगों को अपनी सोच बदलने के लिए मजबूर कर दिया । हुआ यूं कि रविवार लक्ष्मीपुर के ग्राम टेढ़ी टोला आनंद नगर में आग लगने की घटना से एक महिला की गेंहू के खेतो में आग की चपेट में आ जाने के कारण जल कर मृत्यु हो गई । आग की सूचना पाकर मौके पर थाना पुरन्दरपुर की पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से प्राइवेट ट्यूबेल से पानी की व्यवस्था कराकर आग पर काबू पा लिया गया । यह टोला चारो तरफ से रोहिणी नदी से घिरा है जहां पर वाहन के आवागमन की कोई सुविधा नहीं है । मृतका वृद्ध महिला श्रीमती शिवराजी उम्र लगभग 75 वर्ष पत्नी श्री गगन चौधरी के शव को शव किट में रखवाकर बाद मुर्रत्व पंचायतनामा बांस की तिख्ती तैयार कराकर परिवारवालों की मदद से प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ लगभग ढाई घंटे की दूरी कंधो पर शव रखकर ससम्मान रोहिणी नदी के पार लाया गया और नदी पार पिकअप वाहन की व्यवस्था कराकर मृतका के शव को वास्ते पोस्टमार्टम सदर मर्चरी रवाना कराया । पुलिस का यह रुप देख लोग दंग रह गये । ढाई किमी तक शव को कंधे पर ले जाने का दृश्य खाकी के रंग को जनता के विश्वास के प्रति गाढा कर दिया।लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon