संवाददाता-मुन्ना अंसारी
सिसवा,महराजगंज।जनपद के नगर पालिका सिसवा परिषद के वार्ड नम्बर-20 दीनदयाल उपाध्याय नगर के दक्षिण टोला में सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा किया गया था अबैध कब्जा किये गए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। रविवार दोपहर प्रशासन ने जेसीबी चलाकर कई वर्षों से रोड़ के बगल खाद गढ्ढा पर किये गये 300 मीटर अवैध अतिक्रमण को मुक्त करा दिया है।अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाते अधिकारी
शासन के निर्देश पर आए दिन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अवैध कब्जों को खाली कराया जा रहा है। प्रशासन के इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में भारी दहशत देखी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नम्बर 20 के दीनदयाल उपाध्याय के दक्षिण टोला में सरकारी भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा के आदेश पर पिछले कई वर्षों से कब्जा जमाएं लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर यहां अतिक्रमण को ढ़हा दिया गया। प्रशासन ने जेसीबी बुलाकर गांव के इस अवैध अतिक्रमण को खाली करा दिया है। इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारी मोतीलाल, आनन्द सहित नगर चौकी प्रभारी अमित सिंह, हिमांशु राय, विजय पाल, पी आर डी अनुराधा, सुभाष प्रसाद, उमाशंकर आदि मौजूद रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।