रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
महाराजगंज । निचलौल जनपद महाराजगंज के सर्किल निचलौल के सबसे तेज तर्रार क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे द्वारा थाना चौक एवं महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, आगंतुक कक्ष का निरीक्षण किया।तथा थाने के संपूर्ण परिसर का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक चौक श्यामसुंदर तिवारी को थाने में एकत्रित कबाड़ बन रहे वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने तथा थाना परिसर को ग्रीन एवं क्लीन बनाने का आदेश दिया उन्होंने बताया कि साइबर सेल के प्रयासों से साइबर क्राइम पर रोक लगेगी महिला हेल्पलाइन को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं पीड़ित महिलाओं से निरंतर फीडबैक प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।सभी अधिकारी कर्मचारियों से वार्ता के दौरान भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने तथा विवेचना में गुणवत्ता लाने पीड़ित को न्याय प्रदान करने तथा अपराधियों की लगातार निगरानी करने हेतु निर्देशित किया ।निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी व अन्य उपनिरीक्षक गण उपस्थित रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा