Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कंजेमऊ में अज्ञात कारणों से लगी आग,दर्जनों के घर/गृहस्थी जलकर राख

Spread the love

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय तहसील एवं कोतवाली क्षेत्र के कंजेमऊ डीहा गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग से दर्जनों लोगों के घर/गृहस्थी जलकर राख हो गये ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना तहसील क्षेत्र कर्नलगंज की है, जहां रविवार को दोपहर में कंजेमऊ डीहा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से असफ़ाक, जन्तुल निशार, नौशाद, सोहबत,वसीम, हसीब,ननके, इलियास व जुबेर की सम्पूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गयी। वहीं ज़मील, झगरू व अनवर का भी आग लगने से काफ़ी नुक़सान हो गया। पछुवा हवा से बढ़ती लपटों को देखते हुए ग्राम प्रधान राहुल सिंह भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों व दमकल की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। उधर घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon