जंगल में जाने के बाद बहाल हुआ आवागमन
सुजौली, बहराइच।कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बिछिया मार्ग पर एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इससे आवागमन रुक गया। हाथी जब जंगल में गया, तब यात्रियों को लेकर बस गंतव्य के लिए रवाना हुई। एक यात्री के सड़क पर जाने पर हाथी ने उसे दौड़ा भी लिया।
कतर्निया वन्यजीव प्रभाग के बीच से बिछिया मिहिपुरवा संपर्क मार्ग संचालित है। इस मार्ग पर प्राइवेट बसों द्वारा यात्री अपने गंतव्य तक जाते हैं। 40 यात्रियों को लेकर शनिवार सुबह बस बिछिया के लिए रवाना हुई। बिछिया वन बैरियर के पास बस पहुंचते ही जंगल से एक विशालकाय हाथी निकला। वह सड़क पर ही रुक गया। हाथी के सड़क पर आते ही यात्रियों की बस भी कुछ दूर पर रुक गई। बस से उतरे कुछ युवकों ने वीडियो बनाना शुरू किया। ऐसे में हाथी सामने की ओर दौड़ लगाने लगा। जिस पर सभी बस में घुस गए। लगभग 20 मिनट तक हाथी सड़क पर रुका रहा। इसके बाद जंगल में चला गया। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। यात्रियों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने कहा कि बिछिया बैरियर के पास 35 से 40 की संख्या में जंगली हाथियों का एक झुंड जंगल में विचरण कर रहा था जिसमें से एक टस्कर हाथी जंगल से निकलकर पीडब्ल्यूडी की रोड पर आ गया इस दौरान हाथी कभी भी आक्रमक हो सकता है इसलिए सड़कों पर आवागमन करने वाले राहगीर व ग्रामीण सतर्कता बरतें और हाथी के आसपास शोर ना करें


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं