सरयू बैराज के तट पर चलाया स्वच्छता अभियान
नवयुग इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने पृथ्वी दिवस पर निकाली स्वच्छता रैली
मिहींपुरवा/ बहराइच- विकासखंड मिहींपुरवा के अंतर्गत कस्बे में स्थापित नवयुग इंटर कॉलेज में संचालित एनसीसी कैडेट्सों ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत पृथ्वी दिवस पर रैली का आयोजन किया। मिहींपुरवा कस्बे में एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया तत्पश्चात सरयू बैराज के तट पर सफाई अभियान चलाया।
नवयुग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र वर्मा तथा उप प्रधानाचार्य राममिलन के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
निरंतर पॉलिथीन से बीमारियां फैल रही है। पशुओं को भी नुकसान हो रहा है, वहीं समाज को भी नुकसान पहुंचा रहा है, जिसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पॉलिथीन पर रोक लगाने और कपड़े का थैला प्रयोग करने के लिए अपील किया गया।
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी सेकंड लेफ्टिनेंट प्रमोद कुमार , उप प्रधानाचार्य राममिलन, प्राध्यापक राजेंद्र प्रसाद, पवन कुमार वर्मा सहित सभी एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं