Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीएचसी शिवली में किया गया स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Spread the love

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई अध्यक्षता

स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने हेतु उमड़ी भीड़


संवाददाता-राकेश कुमार मिश्रा


शिवली मैथा,कानपुर देहात।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आम जनमानस को अधिक अधिक लाभ प्रदान करने हेतु सीएचसी शिवली में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह द्वारा की गयी । डॉक्टर ए के सिंह द्वारा आई हुई आंगनबाड़ी व आशा बहनों को संबोधित करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के प्रयास को सराहनीय कार्य करने की संज्ञा देते हुए प्रतीक स्वरूप कुछ छातों का वितरण स्वयं अपने हाथों से किया । इसी क्रम में शारीरिक रूप से अक्षम(दिव्यांग) जनों को ट्राई साइकिल भी अपने हाथों से प्रदान की ।


महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला के प्रतिनिधि के रूप में संजय सिंह चंदेल ने आयोजित मेले में शिरकत करते हुए उपस्थित सभी आंगनवाड़ी तथा आशा बहनों का अभिवादन करते हुए शासकीय नीतियों के प्रचार प्रसार में मुख्य भूमिका निभाने का उल्लेख करते हुए सभी की सराहना की । इसी क्रम में क्षेत्र विकास अधिकारी मैथा धनप्राप्त यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन्हें आम जनमानस तक हर हाल में पहुंचाया जाना चाहिए । वहीं उप जिलाधिकारी मैथा द्वारा भी कहा गया की शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे इसका प्रयास सभी लोगों को करना चाहिए । तभी योजनाएं पूर्ण रूप से सार्थक हो सकेगी ।


स्वास्थ्य मेले में अनेक स्टाल लगाए गए वहीं स्वास्थ्य संबंधी अनेक परीक्षण केंद्र भी बनाए गए जिसमें आए हुए मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए उसका उपचार भी किया गया इस आयोजन का संचालन ब्लॉक प्रभारी डॉ सिद्धार्थ पाठक तथा सीएचसी प्रभारी डॉ पीयूष त्रिपाठी द्वारा किया गया ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon